۹ تیر ۱۴۰۳ |۲۲ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jun 29, 2024
लखनऊ

हौज़ा / आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब के नवासे मौलाना सैय्यद ईमान अहमद साहब के घर पर मुलाकात का शरफ हासिल हुआ और कुछ अहम मुद्दों पर ख़ास बातचीत हुई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब के नवासे मौलाना सैय्यद ईमान अहमद साहब के घर पर मुलाकात का शरफ हासिल हुआ और कुछ अहम मुद्दों पर ख़ास बातचीत हुई।

पता चला कि कोविड के दौरान विदेशों में रहने वाले भारतीयों को वापस लाने के लिए जो योजना भारत सरकार ने शुरू की थी । उसके तहत ईरान में रहने वाले भारतीयों को भारत वापस भेजने में मौलाना ईमान साहब ने भी बहुत सहयोग किया और सैकड़ों लोगों की भारत आपसी की राह आसान की ।

यहाँ पर आपका यह भी जानना बहुत ज़रूरी है कि ईरान के साथ इन फ्लाइट को शुरू कराने में आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब ने हमारे भारत के रक्षा मंत्री एवं सांसद लखनऊ श्री राजनाथ सिंह जी से विशेष बात की और श्री राजनाथ सिंह जी ने अथक प्रयास करके इन फ्लाइट को शुरू करवाया।

साथ ही यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले मौलाना ईमान साहब यूएई के (बीएपीएस मंदिर अबू धाबी) ,चर्च, ऑर्थोडॉक्स, गुरुद्वारे का दौरा किया और हर मजहब के लोगों से मिल कर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता का पैगाम दिया साथ ही इल्म और इंसानियत पर गुफ्तगु की।

रिज़वान अली दानिश साहब का शुक्रिया जो की लगातार अहम शख्सियतों से मुलाकात कराते रहते हैं।

कमेंट

You are replying to: .