गुरुवार 6 जून 2024 - 18:13
ईरान की धावक टीम 21 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हासिल करके चैंपियन बनी

हौज़ा / पश्चिम एशिया में दौड़ने का मुकाबला 29 मई से 2 जून तक इराक़ के बसरा नगर में आयोजित हुआ जिसमें ईरान की धावक टीम 21 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हासिल करके चैंपियन हुई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पश्चिम एशिया में दौड़ने का मुकाबला 29 मई से 2 जून तक इराक़ के बसरा नगर में आयोजित हुआ इन मुक़ाबलों में इस्लामी गणतंत्र ईरान की धावक टीम 21 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हासिल करके चैंपियन हुई।

मेज़बान इराकी टीम भी ने इन मुकाबलों में 9 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक और 17 कांस्य पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि क़तर भी इन मुकाबलों में 6 स्वर्ण पदक, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

ईरानी महिलाओं ने इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया इस प्रकार से कि उन्होंने जो 40 पदक हासिल किये जिसमें 17 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 2 कांस्य पदक थे और चार राष्ट्रीय रिकार्ड भी बदले।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha