सोमवार 17 अक्तूबर 2022 - 11:35
  हिजाब इस्लाम का अटूट अंग और महिलाओं की पहचानः मौलाना कल्बे जवाद

हौज़ा/मौलाना कल्बे जवाद ने कहा है कि हिजाब महिलाओं की तरक्की में बाधक नहीं है। यह इस्लाम का अटूट अंग और मुस्लिम महिलाओं की पहचान है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच के फैसले पर मजलिसे उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने कहा कि हिजाब इस्लाम का अटूट अंग और मुस्लिम महिलाओं की पहचान हैं।


उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पर्सनल लॉ और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों व आज़ादी को महफूज रखेगा। मौलाना जवाद ने कहा कि हिजाब महिलाओं की आजादी और तरक्की में रुकावट नहीं बनता है इसके हज़ारों उदाहरण मौजूद हैं मेरी बेटी ने हिजाब में रहते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय से आठ स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
यह उदाहरण उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो तंज करते हैं कि हिजाब शिक्षा व तरक्की में बाधा है उन्होंने कहा कि हिजाब की आड़ में मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और आजादी पर हमला न किया जाए।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha