हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,जामिया कौसर इस्लामाबाद के मुदीर हुज्जतुल इस्लाम अल्लामा शेख अनवर अली नजफी ने केंद्रीय कार्यालय नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज़ हाफ़िज़ बशीर हुसैन नजफी से मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के दौरान हुज्जतुल इस्लाम अल्लामा शेख अनवर अली नजफी हिफ़ज़हुल्लाह ने मरज ए आली क़द्र की खैरियत मालूम की और उनकी सेहत के हवाले से तफ्सीली बातचीत की।
इस मौक़े पर उन्होंने मरज ए आली क़द्र की लंबी उम्र और सेहत व सलामती के लिए ख़ास दुआ भी की।
24/12/2024
आपकी टिप्पणी