मंगलवार 14 जनवरी 2025 - 20:06
हज़रत इमाम अली ने हमेशा सच बोलने का दिया पैगाम

हौज़ा / हजरत इमाम अली अ.स. की विलादत के मौके पर महफिलों का दौर शुरू हुआ महफिल में उलमा ने हजरत अली की सीरत और फजीलत पर रोशनी डालते हुए उनकी शिक्षाओं के मुताबिक जिंदगी गुजारने की ज़रूरत बताई।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,हैदरी मस्जिद कमेटी की ओर से हैदाराबाद स्थित हैदरी मस्जिद में जश्ने मौला ए कायनात हजरत अली शीर्षक से महफिल का आयोजन किया गया।

महफिल को खिताब करते हुए मौलाना फैज अब्बास मशहदी ने कहा कि अल्लाह ने सही और गलत को पहचानने के लिए अपने रहबर भेजे है। हजरत अली जमाने के सबसे बड़े आलिम थे वह गरीबों, बेसहारों और यतीमों का बहुत ख्याल करते थे हजरत अली के फैसलाें से कोई भी मजलूम मायूस नहीं होता था।

इससे पहले महफिल का आगाज कारी मोहम्मद मुस्लिम ने कुरान पाक की तिलावत से किया महफिल को खिताब करते हुए मौलाना रजा हुसैन ने कहा कि हजरत अली ने दुश्मनों से भी अच्छा व्यवहार करने करने का पैगाम दिया है।

इस मौके पर शायर अस्करी आजमी, आमिर फैजाबादी, मिर्जा लखनवी, अमन रिजवी सुल्तानपुरी, राशिद मौरानवी, अब्बास अली नजफी, तनवीर हैदर आजमी, सलमान रिजवी जार्चवी और अमन नजमी ने हजरत अली की शान में कलाम पेश किये।महफिल में बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए और शयेरों को बधाई दी।
 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha