हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,हज़रत फ़ातिमा ज़हेरा सलामुल्लाह अलैहा के शहादत के मौक़े पर लखनऊ छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में मजलिस का आयोजन किया गया। जमाते जाफरी की ओर से आयोजित मजलिस को मौलाना जैगमूल गरवी ने खिताब किया।
उन्होंने कहा कि महिलाएं हजरत फातिमा के बताए हुए रास्ते पर चलें जिससे उनको अपनी जिंदगी का असल मकसद पता चल सके।
कर्बला अजमतुद्दौला बहादुर मेहदीगंज में मौलाना यासूब अब्बास ने और दस्ते खतीबुल ईमान की ओर से रौजाए काजमैन में और इमामबाड़ा आगा बाकर चौक में मौलाना मीसम जैदी ने मजलिस को खिताब किया।
रौजा ए बैतुल हुज्न में मजलिस को मौलाना एजाज अब्बास ने खिताब किया वहीं हुसैनी इमामबारगाह अलीगंज में महिलाओं की मजलिस को जाकिरा जाकिया फातिमा ने खिताब किया।
इसके साथ ही इमामबाड़ा सिबतैनाबाद हजरतगंज, अब्बासिया मस्जिद हसन पुरिया, दरगाह हजरत अब्बास रूस्तम नगर, रौजाए बैतुल हुज्न, इमामबाड़ा उम्मुल बनीन मंसूर नगर, हौजाए इल्मिया जामेअतुत्तबलीग मुसाहबगंज, हौजए इलमिया अबूतालिब निकट यूनिटी डिग्री कॉलेज, मस्जिद वली उल अस्र मुफ्तीगंज में भी मजलिस का आयोजन किया गया
आपकी टिप्पणी