हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर,पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स.अ.के दामाद व शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत इमाम अली अ.स.का जन्म दिवस का आयोजन मस्जिद चाद बीबी मे मुतवल्ली के सरपरस्ती मे केक काटा गया मस्जिद के पेश इमाम महमूद साहब ने नज़रे मौला कर मुल्क मे अमन-चैन शान्ति के लिए दुआ मागी और एक दुसरे से गले मिलकर मुबारकबाद पेश किया।
इस मौके पर मौलान महमूद साहब ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद स.अ.के दामाद अमीरुल मोमनीन हजरत इमाम अली का जन्म सऊदी अरब के मक्का मदीना शहर खान ए काबा मे इस्लामी माह की 13 रजब को हुआ था
इसी क्रम मे अली जनाब मौलान सैय्यद आबिद हैदर आब्दी साहब ने कहा कि मोहम्मद मुस्तफा स.अ.के बाद पुरी कायनात मे हजरत इमाम अली अ.स.ही ऐसी ही एक मात्र शख्यित है जो आज भी अफजल है
जिनकी,बहादुरी,जाबांजी,वफ़ादारी,इन्साफ पसंदी,शराफत,सब्र व कुर्बानी,की ऐसी मिसाल दुनिया मे कही नही देखने को मिलती है नमाज बाद महफिल का दौर शुरु हुआ जिसमे बेरुनी शायरे अहलेबैत जनाब सादमान मिर्जापुरी,आसिफ साहब सुल्तानपुरी,सागर साहब खनवाई,आदि व मोकामी ने अपने कलाम पेश किए।
आपकी टिप्पणी