۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
مولانا وصی حسن خان

हौज़ा/जितनी आपकी उल्फत शाहज़ादी फ़ातेमा ज़हरा स.ल. के लिए बढ़ती जायगी उतनी इमामो की उल्फत और नज़रें करम आपके तरफ बढ़ती जायगी,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पैगम्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.व.व. की एकलौती बेटी शाहज़ादी फ़ातेमा ज़हरा स.अ. की विलादत पर जामा मस्जिद फैज़ाबाद मे दुआ ए नुदबा का एहतेमाम मौलाना जाफर रज़ा आबिदी साहब इमाम ए जुमआ की क़यादत मे किया गया बाद दुआ जश्न ए ज़हरा का इनक़ाद किया गया

जिसमें विश्व विख्यात शायर जनाब चंदन सानेहाल,जनाब जलाल हैदर,जनाब कुमैल आबिदी,जनाब इमरान ज़ैदी,जनाब हसन रज़ा,जनाब अमानत हुसैन,जनाब अर्श अब्बास,जनाब मोहम्मद हसनैन,व अली हैदर साहब ने अपने क़लाम के ज़रिये इमाम ए ज़माना की खिदमत मे मुबारकबाद पेश किया बाद खत्म जश्न आलमी शोहरत याफ्ता खतीब मौलाना वसी हसन खा साहब ने अपने नूरानी बयान मे कहा शहज़ादी की अज़मत मे वो खड़ा हो जाता था जिसके सदक़े मे ये कायनात बनी वो अपने तख्त को छोड़कर हट जाते थे और शहज़ादी को वहा बैठा देते थे

आज उस शहज़ादी की विलादत है उन्होंने फ़ैज़ाबाद के मोमनींन के लिए कहा आज फ़ैज़ाबाद मे शहज़ादी के हवाले से बहुत प्रोग्राम होने लगे है यहा के मोमनींन लायक़े मुबारकबाद है उन्होंने मौलाना जाफर रज़ा साहब व दुआ ए नुदबा का एहतेमाम करने वाले मोमनींन की हौसला अफज़ाई किया

बाद खत्म प्रोग्राम बानी ए दुआ ए नुदबा फैज़ाबाद मरहूम इब्ने हसन पेश नमाज़ साहब व जुमला मरहूमीन के लिए सूरा ए फ़ातेहा व दुआ ए मगफेरत कराई गयी दुआ मे शिरकत करने आये मोमनींन का मस्जिद के मुसल्लीन ने शुक्रिया अदा किया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .