हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हुसैन अ.स.के जन्मदिन के मौके पर करारी में धूमधाम से मनाया गया हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का जश्न और जगह जगह नज़्र का भी एहतेमाम किया गया।
हजरत रसूल खुदा स.ल.व. के प्यारे नवासे हज़रत इमाम हुसैन अ.स का यौमे पैदाइश (जन्मदिन) धूमधाम से मनाई गई करारी स्थित मरहूम अबरार हुसैन के घर दुआ ए नुदबा कराई गई। उसके बाद इमाम हुसैन के चाहने वालों के लिए नज्र का भी आयोजन किया गया।
रविवार को माहे शाबान की तीन तारीख आलमे इस्लाम में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस तारीख में रसूल ए अकरम की इकलौती बेटी बीबी फातमा जहरा के घर उनके छोटे बेटे इमाम हुसैन का जन्म हुआ।
इसी मौके पर करारी कस्बे में पूरे दिन जश्न का माहौल रहा।रात हजरतगंज वार्ड स्थित शिया जामा मस्जिद में इमाम हुसैन की याद में एक महफिल का आयोजन किया गया। मुकामी और बेरूनी शायरों ने इमाम हुसैन की शान में कलाम पढ़कर नज़राने आकीद पेश की।
आपकी टिप्पणी