मंगलवार 16 जुलाई 2024 - 12:11
मोहर्रम की 7 तारीख को निकल गया आलम और ताबूत और ज़ुल्जना/फोटो

हौज़ा / मोहर्रम की 7 तारीख को राजापुर से निकल गया कदीमी जुलूस यह जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ,पाईन्दापुर,शेख़वालिया और फिर सदर इमामबारगाह पहुचा, इस मौके पर स्थानीय अंजुमन ने भाग लिया नौहा और मातम करके अपने वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,मोहर्रम की 7 तारीख को राजापुर आज़मगढ़ से निकल गया कदीमी जुलूस यह जुलूस आपने कदीमी रास्ते से होते हुए,पाईन्दापुर,शेख़वालिया और फिर सदर इमामबाड़ा पर खत्म हुआ इस मौके पर स्थानीय अंजुमन ने भाग लिया नौहा और मातम करके अपने वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया।

यह जुलूस सुबह 7:00 बजे निकला गया मजलिस से पहले जनाब मुजाविर हसन ने मर्सिया पेश किया उसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना कैफी राज़ा ने मजलिस को खिताब किया।

जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होते हुए पाईन्दापुर पहुंचा वहां हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन जर्रार हुसैन ने मजलिस को खिताब किया और हज़रत कासिम अ.स. के पुरदर्द मासएब को बयांन किए।

उसके बाद अंजुमने ज़ुल्फेकारीया पाईन्दापुर ने नौहा व मातम किया उसके बाद तमाम मौजूद अंजुमनों ने नौहा और मातम करके अपने वक्त के इमाम को पूरसा पेश किया।

इस मौके पर सभी समुदाय के लोगों ने जगह-जगह सबील लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को शरबत पिलाया जुलूस को सफल बनाने में मोमिनीन पेश पेश रहे।

अंत में सभी अंजुमनों ने मिलकर मताम किया उसके बाद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन साबिर हुसैन नजफी ने तकरीर की इस मौके पर मौजूद तमाम मोमिनन की आंखों से आंसू जारी हो गए।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha