۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
ر

हौज़ा / दसवीं मोहर्रम यौम-ए-आशूरा का जुलूस कडी सुरक्षा के बीच निकाला गया, इस मौके पर कर्बला के 72 शहीदों की याद में मजलिस आयोजित हुई उसके बाद ताजिया को उठाया गया और स्थानीय कर्बला में दफन किया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अम्बारी आजमगढ़- शिया मुसलमानों का मुहर्रम का जुलुस शांति व सद्भावना के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गयी बतादें कि दुनिया भर में  शिया मुसलमान इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद कर मोहर्रम मनाते हैं |

हज़रत इमाम हुसैन पैगंबर मुहम्मद के पोते थे, जो कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए थे इस महीने के दसवें दिन को अशूरा भी कहा जाता है बुधवार को नगर पंचायत समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह दसवीं मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला गया।

साथ ही दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया में मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की याद में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेडीया बज़ार मे अनजूमन मासूमिया डिघिया की जानीब से सबील इमामे हुसैन का इन्तेजाम किया गया और चलते हुए लोगो को बिस्कुट और पानी दिया गया।
इस मौके पर मिनजानिब अंजुमन मासूमियां डिघियां साहिब-ए-बयाज़,साकिब, दानिश, मोहम्मद औन आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .