रविवार 27 अप्रैल 2025 - 16:58
शहीद रजाई पोर्ट हादसे में मृतकों की संख्या 18 तक पहुंची

हौज़ा / प्रांत होर्मोज़गान के गवर्नरेट के संकट प्रबंधन क्राइसिस मैनेजमेंट के महानिदेशक ने शहीद रजाई पोर्ट हादसे में मृतकों की संख्या 18 होने की सूचना दी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरान के होर्मोज़गान प्रांत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रांत के गवर्नरेट के क्राइसिस मैनेजमेंट के डाइरेक्टर जनरल महरदाद हसन ज़ादेह ने आज सुबह शहीद रजाई पोर्ट में विस्फोट और आगज़नी की घटना के लगभग 20 घंटे बाद यह सूचना दी है कि अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

उन्होंने बताया,800 घायलों में से अब तक लगभग दो-तिहाई घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज अभी भी जारी है।

हसन ज़ादेह ने आगे कहा,पिछली रात से लेकर आज सुबह तक फायर ब्रिगेड की ऑपरेशन टीमों ने आग बुझाने के कार्य को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया और इस ऑपरेशन में पड़ोसी प्रांतों की लॉजिस्टिक क्षमताओं, सुविधाओं और मानव संसाधनों का भी भरपूर उपयोग किया गया।

शहीद रजाई पोर्ट हादसे में मृतकों की संख्या 18 तक पहुंची

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha