۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
न

हौज़ा / ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान के दाईकुंडी प्रांत में कर्बला से लौटने वाले ज़ायरिन के स्वागत के लिए आए काफिले पर ISIS के हमले की कड़ी निंदा की है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने अफगानिस्तान के दाईकुंडी प्रांत में कर्बला से लौटने वाले ज़ायरिन के स्वागत के लिए आए काफिले पर ISIS के हमले की कड़ी निंदा की है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दिआ के साथ-साथ अफगानिस्तान के शासकों से इस हमले में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

गौरतलब है कि आज सुबह अफगानिस्तान के दाईकुंडी प्रांत में कर्बला की यात्रा से लौटने वाले ज़ायरिन के स्वागत के लिए आए काफिले पर ISIS ने हमला कर दिया था जिसमें 14 लोग शहीद और 6 घायल हो गए थे इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .