۲ آذر ۱۴۰۳ |۲۰ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 22, 2024
H

हौज़ा / शाहगंज, जौनपुर नई आबादी मे शनिवार की रात 6 सफर को जनाबे सकीना की शहादत के मौके पर जुलूस निकाला गया, जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गाए ऐतिहासिक जुलूस रात 10 बजे निकला जिसमे स्थानीय और बेरूनी अंजुमनों ने सारी रात नौहा व मातम किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज, जौनपुर नई आबादी मे शनिवार की रात 6 सफर को जनाबे सकीना की शहादत के मौके पर जुलूस निकाला गया, जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस बल द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गाए ऐतिहासिक जुलूस रात 10 बजे निकला जिसमे स्थानीय और बेरूनी अंजुमनों ने सारी रात नौहा व मातम किया।

जुलूस के दौरान मौलाना अनवार हसन साहब,मौलाना आबिद हैदर आब्दी साहब, मौलाना महमूद साहब जौनपुरी ने पुरर्दद मसायबे जनाबे सकीना बयान किए।

और जुलूस में शबीहे अलम,ताबूत बीबी सकीना,जुलजना बरामद हुआ जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए सुबह चार बजे सेन्ट थामस रोड स्थित छगू मरहूम इमाम बरागाह पर समाप्त हुआ।

जुलूस मे अन्जुमन परवाने शब्बीर राजापुर आजमगढ, अन्जुमन आब्बासिया सैदपुर आजमगढ, अन्जुमन मोइनुल मोमनीन, अन्जुमन गुलशने अब्बास भादी,अन्जुमन नासरुल अज़ा बडागांव,अन्जुमन अजादारिया हुसैनाबाद ने अपने मख्सूस अन्दाज मे नौहाखानी व सीनाजनी पेश करते हुए जुलूस को अपनी मन्ज़िल तक पहुंचया ।

अन्जुमन हैदरी ने या सकीना या अब्बास की सदा बुलन्द करते हुए दहकते हुए अगारो पर मातम किया इस दौरान इन्तेज़ार हुसैन,अली अहमद,मुशीर हसन,आलिम हुसैन,अली शान हैदर अब्बू अली,अनवर,अशफाक अली,दिलावर हुसैन गुफरान अहमद समेत तमाम मोमनीन उपस्थित रहे  सरपरस्त सैय्यद कमर अब्बास ने जुलूस मे आये तमाम लोगो का आभार व्यक्त किया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .