۲۹ شهریور ۱۴۰۳ |۱۵ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Sep 19, 2024
Julos

हौज़ा / हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शाहगंज,के हुसैनाबाद में जुलूस निकाला गया इस मौके पर आई हुई अंजुमनों ने बेहतरीन नौहा पेश किया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शाहगंज,के हुसैनाबाद में जुलूस निकाला गया इस मौके पर आई हुई अंजुमनों ने बेहतरीन नौहा पेश किया।

स्थानीय क्षेत्र के हुसैनाबाद में मंगलवार को मातमी जुलूस का आयोजन हुआ। जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये ऐतिहासिक जुलूस सुबह 11 बजे से इमामिया मस्जिद से बरामद हुआ जिसमें स्थानीय अंजुमन अज़ादारिया हुसेनाबाद के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन हुआ।जिसका संचालन सैयद परवेज़ मेंहदी शहर अरसी ने किया।

जुलूस के दौरान मौलाना सैयद आरजू हुसैन आब्दी समेत मौलाना अनवार हसन रिजवी, मौलाना नदीम रज़ा ज़ैदी ने कर्बला का बयान पेश किया। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ अज़ा-ए-सैय्यदा में जाकर सम्पन्न हुआ।

जुलूस में अंजुमन नासरुल अज़ा, अंजुमन गुन्च-ए-नासरुल अज़ा, अंजुमन तमन्ना-ए ज़हरा बड़ागांव, अंजुमन अलमदारिया खनुवाई, अंजुमन गुलशन-ए इस्लाम जौनपुर, अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लापुर अकबरपुर, अंजुमन हुसैनिया सैदपुर आजमगढ़ ने अपने मख्सूस अंदाज में नौहाखानी व सीनाज़नी पेश करते हुए जुलूस को अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

जुलूस के दौरान हसन अब्बास, समीम हैदर, मो. फिरोज़, मन्ना खान, तौहीद अली खान, जफर, हसन मेहंदी, बबलू समेत तमाम लोग उपस्थित रहे

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .