हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 29 सफर, यानि 24 अगस्त 2025, रविवार को, नमाज़-ए-मगरिब के बाद कर्बला अज़ीम अल्लाह खान, तालकटोरा, लखनऊ ,जो कि हज़रत इमाम अली रज़ा अ.स. के हज़रत के हुसैनी शबीहे की तरह है) में शहीद हज़रत इमाम अली रज़ा (अ.स) की याद में एक मजलस-ए-अज़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा को संबोधित करेंगे आदरणीय मौलाना सैयद रज़ी हैदर ईरान कल्चर हाउस से।
मजलस के बाद शबीह ए हज़रत मासूमा क़ुम से परचम-ए-गुंबद-ए-हज़रत इमाम अली रज़ा अ.स. (मशहद ईरान) मोमिनों के साथ नौहा-ख़्वानी और सीना-ज़नी करते हुए कर्बला अज़ीम अल्लाह खान तक ले जाया जाएगा।
अतः सभी मोमिनों से विनती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शरीक हों और हज़रत इमाम अली रज़ा अ.स.के गुंबद से आए हुए इस पवित्र परचम की ज़ियारत कर के फज़ीलत हासिल करें।
नोट: नमाज़-ए-मगरिबें जमाअत के साथ अदा की जाएगी, इसके तुरंत बाद मजलस-ए-अज़ा शुरू हो जाएगी।
A.I.R. चैरिटेबल फाउंडेशन लखनऊ
हज़रत इमाम अली रज़ा अ.स फाउंडेशन, तालकटोरा, लखनऊ
आपकी टिप्पणी