बुधवार 24 सितंबर 2025 - 22:04
फिलिस्तीन को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलने से इज़राईली सरकार में गुस्सा

हौज़ा / एक इब्रानी अखबार ने रिपोर्ट दी है कि दुनियाभर में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दिए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति ने तेल अवीव की सरकार को काफ़ी नाराज़गी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इज़राइली अखबार येदिओत अहरोनोत ने बताया है कि अब तक दुनिया के लगभग 80% देश फिलिस्तीन को औपचारिक रूप से मान्यता दे चुके हैं, और यही बात ज़ायोनी अधिकारियों के ग़ुस्से का कारण बनी हुई है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इज़राइली सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देगी।

अखबार ने यह दावा भी किया कि फिलिस्तीन को मान्यता दिया जाना केवल एक प्रतीकात्मक कदम है और निकट भविष्य में फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश वहां अपने दूतावास स्थापित नहीं करेंगे।

येदिओत अहरोनोत ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू इस मामले में तुरंत कोई प्रतिक्रिया देने के मूड में नहीं हैं, जबकि अमेरिका हर हाल में फिलिस्तीन की संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता के रास्ते में रुकावट डालता रहेगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha