हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज्मा सैय्यद अली सिस्तानी की पत्नी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का सांत्वना संदेश इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम
हज़रत आयतुल्लाह आक़ाए अलहाज सैयद अली सीस्तानी (अल्लाह आपके वजूद की बर्कत क़ायम रखे)
जनाब की माननीय पत्नी के निधन पर संवेदना पेश करता हूं और अल्लाह से उनके लिए रहमत और मग़्फ़ेरत की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
29 सितम्बर 2025
आपकी टिप्पणी