बुधवार 22 अक्तूबर 2025 - 06:33
ज़ुल्म और सितम को माफ़ कर देने का फल

हौज़ा / हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में अपने ऊपर होने वाले ज़ुल्म और सितम को माफ़ कर देने के महान अज्र और सवाब की ओर इशारा किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को " आमाली शेख़ सद्क,,पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول اللہ صلی اللہ عليه وآله

مَن عَفا عَن مَظلِمَةٍ أبدَلَهُ اللّه ُ بِها عِزّا في الدّنيا و الآخرة.

हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:

जो व्यक्ति अपने ऊपर होने वाले ज़ुल्म और सितम से दरगुज़र (माफ़) कर देता है तो अल्लाह तआला उसे इसके बदले में दुनिया और आखिरत दोनों में इज़्ज़त और सम्मान देता है।

आमाली शेख़ सद्क,भाग 182,हदीस नं 306

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha