गुरुवार 20 नवंबर 2025 - 20:42
क़ुम अलमुकद्दस में मरजय ए इकराम के कार्यालय में आज से अय्यामे फातेमीया की मजलिस और अजादारी का आयोजन

हौज़ा / हज़रत फातेमा ज़हेरा स.ल. की शहादत के मौके पर मजालिस और अज़ादारी का आज गुरुवार 20 नवंबर 2025 से क़ुम में मरजा-ए-तक़लीद के दफ्तरों में शुरू हो रही हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत फातेमा ज़हेरा स.ल. की शहादत के मौके पर मजालिस और अज़ादारी का आज गुरुवार 20 नवंबर 2025 से क़ुम में मरजा-ए-तक़लीद के दफ्तरों में शुरू हो रही हैं।

मरजा-ए-अलीक़दर आयतुल्लाहिल उज़मा वहीद खुरासानी के दफ्तर में ये मजलिसें पांच दिन तक रोजाना सुबह 10:30 बजे आयोजित की जाएंगी जिनमें मोमिनीन बड़ी तादाद में शिरकत करेंगे।

इन मजलिसों में हुज्जतुल इस्लाम हाएरी क़ज़वीनी तकरीर करेंगे, जबकि मारूफ ज़ाकिरीन-ए-अहले बैत हाज अली असगर अंसारियान और सैय्यद हसन मीरीज़ादेह नौहा ख्वानी करेंगे।

इसी तरह शहादत के दिनों के मौके पर मराजे-ए-तक़लीद नूरी हमदानी, जवादी आमोली और मकारिम शीराजी के दफ्तरों में भी शोक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha