हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ए.एम.आर मेडिकल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, दिल्ली अपनी नई मैगज़ीन "इस्लाम और सेहत" तैयार कर रहा है।हम सभी लेखकों, शोध करने वालों और सोचने समझने वाले लोगों से निवेदन करते हैं कि नीचे दिए गए विषयों पर अपने लेख भेजकर इस अच्छे और फायदेमंद काम में हिस्सा लें।
यह विषय इस्लामी चिकित्सा औरअहलेबैत अ.स. की पवित्र जिंदगी से जुड़े हुए हैं।इनमें उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी सीख, सफाई, अच्छे खान पानऔर जीवन जीने के सही तरीकों की झलक मिलती है:

1. अहलेबैत अ.स. की जिंदगी में सफाई और सेहत का तरीक़ा
2. इमाम अली अ.स. की खान पान, इलाज और सेहत से जुड़े हुई नसीहते
3. हज़रत फ़ातिमा ज़हरा अ.स. का जीवन और घर की सफाई व सेहत के उसूल
4. इमाम हसन अ.स. और इमाम हुसैन अ.स. की सीखसही खाना और संतुलन
5. इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स. की हदीसें तिब्ब-ए-सादिकी और आज का विज्ञान
6. इमाम रज़ा अ.की सेहत से जुड़ी बातें (रिसाला-ए-ज़हेबिया) और उनके वैज्ञानिक पहलू
7. अहलेबैत अ.स. का पसंदीदा खाना—खजूर, शहद, सिरका, ज़ैतून आदि के फायदे
8. दुआओं और सहीफ़ा ए सज्जादिया का असर—दिल को सुकून और मानसिक आराम
9. अहलेबैत अ.स. की जिंदगी में मरीज़ों की देखभाल और अच्छे اअखलाक़
10. कर्बला का पैग़ाम—सब्र, हिम्मत और दिल का सुकून
11. इमाम ज़ैनुलआबिदीन अ.स. नफ़्स की सफ़ाई और रूहानी सेहत
12. संतुलित खाना, परहेज़ और इलाज—अहलेबैत अ.स. की सीख
13. अहलेबैत अ.स. और साफ–सुथरा माहौल—स्वस्थ समाज के उसूल
14. हज़रत फ़ातिमा अ.स. के घर में सफाई और सेहत के आदाब
15. इमाम अली रज़ा अ.स. मौसम के मुताबिक खाना और सेहत
अपने लेख नीचे दिए गए नंबरों या ईमेल पर भेजें:
ईमेल:
[amrtrust41@gmail.com](mailto:amrtrust41@gmail.com)
संपर्क नंबर:
+91 9568146232
+91 9871735839
+91 9319570586
आपकी टिप्पणी