बुधवार 31 मार्च 2021 - 18:43
दुनिया में अपनी नौइयत का अनूठा हक़्क़े मेहर, 313 रोगियों मुक्त आपरेशन

हौज़ा / यह हक़्क़े मेहर न केवल ईरान बल्कि पूरी दुनिया मे अपनी नौइयत का अनूठा मेहर है। 313 रोगीयो का निशुल्क आपरेशन। 

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट अनुसार, 15 शाबान को ईरान के पवित्र धार्मिक नगर मशहद मे दो डाक्टरो ने शादी की यह शादी पूरी दुनिया मे अद्वितीय विवाह के रूप मे याद की जाएगी।

पवित्र पैगंबर (स.अ.व.व.) के पोत्र हजरत इमाम रज़ा (अ.स.) के रौजे मे दो युवा डाक्टरो ने विवाह का छोटा और आध्यात्मिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमे 313 रोगीयो का निशुल्क आपरेशन करना हक्के मेहर निर्धारित हुआ। 

हक्के मेहर की शर्तो के अनुसार पति जो कि एक सर्जन है, जीवित रहने के साथ अपने जीवन मे  313 रोगियों का आपरेशन करने के लिए बाध्य किया जाएगा और इसके लिए सर्जन किसी प्रकार की मांग नहीं करेगा।

नौ विवाहित जोड़े ने मानवता की सेवा और जरूरत मंद रोगियों के निशुल्क उपचार के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

न केवल ईरान बल्कि दुनिया मे अब तक अपनी नौइयक की यह अनूठी मेहर शुमार होती है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha