रविवार 30 मई 2021 - 07:54
बेहतरीन औरतें

हौज़ा/ हज़रत रसूल अल्लाह( स.ल.व.व.) ने एक रिवायत में बेहतरीन औरतों की पहचान कराई है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को " अलक़ाफी" पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

قال رسول اللہ صلی اللہ علیہ وآلہ وسلم

إِنَّ خَيْرَ نِسَائِكُمُ الْوَلُودُ الْوَدُودُ الْعَفِيفَةُ الْعَزِيزَةُ فِي أَهْلِهَا الذَّلِيلَةُ مَعَ بَعْلِهَا الْمُتَبَرِّجَةُ مَعَ زَوْجِهَا الْحَصَانُ عَلَى غَيْرِه‏

हज़रत रसूल अल्लाह (स.ल.व.व.) ने फरमाया:

आप की बेहतरीन औरतें ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाली, मोहब्बत करने वाली, खानदान में बाइज्ज़त,
पति के सामने अदब और एहतेराम से पेश आने वाली पति के लिए बनाओ सिंगार करने वाली, और गैरों के सामने शोहर के लिए अपनी हिफाज़त करने वाली,( यानी गैर महरमों से अपनी हिफाज़त करने वाली हैं)


अलक़ाफी,भाग 5,पेंज 324

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha