۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
ढाका

हौज़ा/ बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग जिसमें 53 मरे और अधिक संख्या में लोग जख्मी हुए हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , बांग्लादेश, एक रिपोर्ट के मुताबिक़,बांग्लादेश की राजधानी ढाका कि एक फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग 53 मरे और बड़ी संख्या में लोग घायल, यह फैक्ट्री ढाका के रूपगंज इलाक़े में शेज़ान जूस फ़ैक्ट्री में यह आग लगी। जिस फैक्ट्री में आग लगी है सूत्रों के मुताबिक के 6 मंजिला इमारत थी।

आग लगने की खबर जब फ़ायर ब्रिगेड को मिली तो उस वक्त मौके पर पहुंचकर फ़ायर ब्रिगेड की 18 यूनिट आग को क़ाबू करने में संघर्ष कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार आग ग्राउंड फ़्लोर पर लगी और फिर तेज़ी से फ़ैल गयी। आग के तेज़ी से फैलने का कारण केमिकल और प्लास्टिक कि बोतल बताई जा रही है।
जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी बहुत से लोग ऊपर वाले हिस्से से कूदकर जख्मी हो गए या तो मर गए
 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .