बुधवार 18 अगस्त 2021 - 08:23
खबरे ग़म, मौलाना सैय्यद रियाज़ हुसैन जौहर आज़मी का निधन

हौज़ा/ हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद रियाज़ हुसैन जौहर आज़मी का निधन हो गया,मौजा मकसूदन चक, मीत्तूपुर,जिला अरजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बीती रात मबूदे हकिकी से जा मिले,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हुज्जतुल-इस्लाम मौलाना अलहाज शेख इब्ने हसन अमलवी, हसन इस्लामिक रिसर्च सेंटर, अमलू, मुबारकपुर के संस्थापक और संरक्षक - जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) ने कहा कि बेहद दर्दनाक खबर हासिल हुई जिसको सुनने के बाद बहुत अफसोस हुआ
हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद रियाज़ हुसैन जौहर आज़मी का निधन हो गया मौलाना उत्तर प्रदेश मौजा मकसूदन चक, मीत्तूपुर,जिला अरजमगढ़ के रहने वाले थे बीती रात उनका निधन हो गया और वह मबूदे हकिकी से जा मिले,
दिनांक 17 अगस्त 2021 मंगलवार को दिन 10:00 बजे उनके मुकामी कब्रस्तान में अंतिम संस्कार होगा, खुदा बंदे आलम उनके आत्मा को शांति दे उनके परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दर जात को बुलंद फरमाएं अल्लाह तआला उनकी हर गुनाह को माफ फरमाए
एक सूरह फातिहा की गुज़ारिश है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha