रविवार 22 मई 2022 - 12:02
जामिया जवादीया कि तारीख पर लिखी गई किताब का बनारस में विमोचन

हौज़ा/इंटरनेशनल नूर माइक्रोफिल्म सेंटर नई दिल्ली की ओर से संकलित पुस्तक "हिस्ट्री ऑफ जामिया जावदीया बनारस, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना इब्ने हसन अमलवी द्वारा संकलित की जाएगी

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , उत्तर प्रदेश, शहर बनारस जहा अकीदत का केंद्र है।फातिमीयान जहां ईरान के मशहूर आलेमेदीन अल्लामा शेख़ अली हाज़ी तैय्यब कि कब्र हैं। वहां पर इंशा अल्लाह 22 मई दिन रविवार 9:00 बजे दिन आयतुल्लाह सैय्यद शमीमुल हसन रिज़वी के चचेरे भाई मौलाना सैय्यद एजाज़ हसनैन की मजलिस होगी ।


मजलिस के दरमियान इंटरनेशनल नूर माइक्रोफिल्म सेंटर नई दिल्ली की ओर से संकलित पुस्तक "हिस्ट्री ऑफ जामिया जवादीया बनारस, हुज्जतुल इस्लाम मौलाना इब्ने हसन अमलवी द्वारा संकलित किताब का विमोचन होगा अतः तमाम मोमिनीन और उलेमा और विद्यार्थियों से निवेदन है कि इस प्रोग्राम में शिरकत करें ।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha