हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इमाम हुसैन अ.स के चेहलुम के मौक़े पर हिंदुस्तानी ज़ायरीन को करबला जाने की इजाज़त ना मिलने पर इमामे जुमआ मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने हिंदुस्तान में मौजूद इराक़ी राजदूत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिख कर ज़ायरीन को करबला जाने की इजाज़त देने की मांग की।
मौलाना ने अपने पत्र में लिखा कि इमाम हुसैन अ.स. के चेहलुम के लिए हिंदुस्तानी ज़ायरीन को कर्बला जाने की अनुमति नहीं दी गयी है, जबकि हर साल हिंदुस्तानी ज़ायरीन बड़ी संख्या में चेहलुम के मौक़े पर करबला जाते रहे है, और इस साल भी हज़ारों लोग अनुमति मिलने का इंतेज़ार कर रहे है।
हमारी इराक़ी सरकार से अपील है कि हिंदुस्तानी ज़ायरीन को इमाम हुसैन अ.स के चेहलुम के मौक़े पर करबला जाने की अनुमति दी जाये और सफर में जो भी मुश्किलें है उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाये।