गुरुवार 30 सितंबर 2021 - 22:40
अरबीन के मौके पर हमने पूरी दुनिया को बता दिया की दुनिया की कोई भी ताकत नवासा ए रसूल कि मोहब्बत से रोक नहीं सकती,अल्लामा नासिर अब्बास जाफ़री

हौज़ा/ रसूल के नवासे से इश्क करने वाले सब हुसैनीयों ने मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से जिस खूबसूरत तरीके से अपना वादा पूरा किया उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामाबाद, मजलिसे वहदते-मुसलमीन पाकिस्तान के केंद्रीय महासचिव अल्लामा राजा नासिर अब्बास जाफरी ने बुजुर्गों से मुलाकात की ,अरबाइन के मौके पर बुजुर्गों नौजवानों और औरतों और बच्चों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि रसूल के नवासे से इश्क करने वाले सब हुसैनीयों ने मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से
जिस खूबसूरत तरीके से अपना वादा पूरा किया उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए रसूल की औलाद से मोवद्दात हमारे ईमान का हिस्सा है,अरबीन के मौके पर हमने पूरी दुनिया को बता दिया की दुनिया की कोई भी ताकत नवासये रसूल कि मोहब्बत से रोक नहीं सकती,
उन्होंने कहा झूठे मुकदमों के जरिए आज़दरो को डराया धमकाया नहीं जा सकता, झूठे f.i.r. के जरिए हमारे मकसद को कमज़ोर नहीं किया जा सकता,
असंवैधानिक हथकंडे अपनाकर हमें दबाने का प्रयास व्यर्थ साबित होगा।
उन्होंने अन्य संप्रदायों के विद्वानों और अरबईन जुलूस में भाग लेने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों को भी धन्यवाद दिया और भाईचारे की व्यावहारिक मिसाल कायेम की।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha