۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
رہبر

हौज़ा/इस्लामी क्रान्ति के सुप्रीम लीडर ने अफ़ग़ानिस्तान के क़ुन्दूज़ प्रांत में एक मस्जिद में हुए भीषण धमाके के मुजरिमों को सज़ा दिए जाने और ऐसी घटनाओं रोक-थाम की मांग की हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अफ़ग़ानिस्तान के क़ुन्दूज़ प्रांत में एक मस्जिद में हुए धमाके और इसमें बड़ी तादाद में नमाज़ियों की शहादत पर आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने एक बयान जारी किया जिसमें ऐसे क़दम उठाए जाने की मांग की जिनसे इस तरह की घटनाएं दुबारा होने पर रोक लगाई जा सके।
सुप्रीम लीडर का बयान इस तरह है:
अल्लाह के नाम से जो बहुत ही मेहरबान और सबसे ज़्यादा रहम करने वाला है।
क़ुन्दूज़ प्रांत के ख़ानाबाद इलाक़े की मस्जिद में धमाके की कटु व दर्दनाक घटना ने, जिसमें बड़ी तादाद में मोमिन नमाज़ी शहीद हुए, हमें दुखी कर दिया। पड़ोसी व बंधु देश अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों से भरपूर उम्मीद है कि वे इस भयानक अपराध के मुजरिमों को ज़रूर सज़ा देंगें और ऐसे उपाय अपनाएंगे जिनसे इस तरह की घटनाओं को दोहराए जाने से रोका जा सके।।
अल्लाह से इस घटना के शहीदों के लिए दया व उनके दर्जे बढ़ाने, घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने और उनके घर वालों के लिए सब्र की दुआ करता हूं।
सैयद अली ख़ामेनेई
9 अक्तूबर 2021

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .