गुरुवार 29 जुलाई 2021 - 23:43
कुमे मुकद्देसा में जश्ने विलायत का प्रोग्राम

हौज़ा/ हर साल की तरह इस साल भी अंजुमने मोहिब्बाने आले यासीन ( स्टूडेंट नजफी हाउस,मुकिमे कुम) की ओर से ईदे ग़दीर के अवसर पर हुसैनिया इमाम सादिक (अ.स.)में जश्ने विलायत का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी तादाद में उलेमा, छात्र और मोमिनीन ने शिरकत की

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हर साल की तरह इस साल भी अंजुमने मोहिब्बाने आले यासीन ( स्टूडेंट नजफी हाउस,मुकिमे कुम) की ओर से ईदे ग़दीर के अवसर पर हुसैनिया इमाम सादिक (अ.स.)में जश्ने विलायत का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी तादाद में कुम मुकद्देसा के उलेमा, छात्र और मोमिनीन ने शिरकत की
महफिल की निज़ामत जनाब इरफान आलमपूरी और जनाब मीर सरवर आज़मी ने अंजाम दी और तकरीर हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद लियाकत अली काज़मी साहब ने की
जश्न में मुख्तलिफ शोआरा इकराम ने बेहतरीन ग़दीरी शेर पेश किए जिसमें उस्तादुश शोआरा जनाब एहतेशाम जै़दी हशम, जनाब नदीम साहब, जनाब ज़ैगम  बाराबंकवी, जनाब वज़ीहुल हसन जलालपुरी इत्यादि... ने अशआर पेश किए और महफिल के आखिर में जो हाज़िर शआरा मौजूद थे उनके दरमियान में से ज़ियारते हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के लिए कुरआ अंदाज़ी की गई और छोटे बच्चों के दरमियान ईदी भी बांटी गई
और ग़दीर का कार्यक्रम समय पर समाप्त हो गया
प्रोग्राम के आखिर में लोगों ने मिलजुल कर दुआ पढ़ी और एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की.

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha