शुक्रवार 12 नवंबर 2021 - 23:47
कारगिल के संको में वसीम मुर्तद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हौज़ा/ विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा सरकार ऐसे व्यक्ति को छूट दे रखी है जो देश की शांति को खराब करें,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,कारगिल/ संको
हाल हि में दीने इस्लाम और पैग़ंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाला वसीम मलऊन अपनी निजी जबान से इनकी शान में गुस्ताखी की है,
शुक्रवार की नमाज़ के बाद, लोगों ने प्रदर्शन किया और इसके खिलाफ नारे लगाए और इस को सख्त से सख्त सजा देने की अपील की है,
जुलूस के दौरान रसूल अल्लाह के चाहने वाले मलऊन वसीम के खिलाफ आवाज उठाई और वसीम को फांसी दो के नारे भी लगाए

जुलूस के आखिर में तकरीर करने वाले खतीब ने वसीम रिज़वी की इस हरकत के पीछे
देश की अखंडता और सुरक्षा को एक सशक्त संभावना बताते हुए उन्होंने दृढतापूर्वक यह मांग की है कि षड्यंत्र के तत्वों को सलाखों के पीछे रखा जाए।


तकरीर करने वालों ने बताया कि ऐसे तत्वों को खुले तौर पर देश की शांति और समृद्धि को नष्ट करने के रूप जेल के पीछे डाल देना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha