हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , असेंबली ऑफ एक्सप्रेस के मेंबर आलिम,मुजाहीद हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर हज़रत आयतुल्लाह नूरी हमदानी ने शोक संदेश भेजा है,
इस शोक संदेश का पाठ इस प्रकार हैः
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम:
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजेउन
आलिम, मुजाहिद, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी (र.ह.) के निधन पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए
मरहूम ने बरसों तक इमामे जुमआ के हैसियत से अपनी दीनी मदारिस में बहुत ज़्यादा मूल्यवान सेवाएं प्रदान कि हैं।
मैं इस आलमेंदीन के निधन पर इनके बेटे और परिवार वालों की सेवा में संवेदना व्यक्त करता हूं,
और खुदा बंदे आलम से दुआ करते हैं कि परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दरजात को बुलंद करें और अहले बैत अलैहिस्सलाम के जवार में जगह करार दे,आमीन
हुसैन नूरी हम्दानी
19 नवंबर 2021
आपकी टिप्पणी