शुक्रवार 19 नवंबर 2021 - 22:44
आलम, मुजाहिद, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर इस्लामी क्रांति ने शोक संदेश भेजा।

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए शोक संदेश भेजा है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई के इस शोक संदेश का पाठ इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम:
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजेउन


आलिम, मुजाहिद, हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी (र.ह.) के निधन पर मरहूम के परिवार वाले और उनके बेटों और चाहने वालों, तेहरान और अजरबैजान में उनके निष्ठापूर्वक समर्पित करने के लिए मैं उनकी सेवा में संवेदना प्रकट करता हूं।

इस महान आलमे दीन की दीन के लिए बहुत ज्यादा सेवाएं हैं,तेहरान और अज़रबैजान की धार्मिक मस्जिदों का निर्देशन एवं प्रबंधन यहां के सर्वाधिक सफल विद्वानों में से है। तबरेज़ शहर में इमामे जुमआ की हैसियत से खिदमत कर रहे थे, खिदमत को भुलाया नहीं जा सकता,मदरसे इल्मिया तेहरान में मरहूम के हमेशा बाकी रहने वाले आसार की बिना पर अल्लाह तआला की तरफ से हमेशा इनके ऊपर रहमत नाज़िल होती रहेगी, इंशा अल्लाह
खुदा बंदे आलम से दुआ करते हैं कि परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दरजात को बुलंद करें और अहले बैत अलैहिस्सलाम के जवार में जगह करार दे,आमीन


सैय्यद अली ख़ामनेई
18 नवंबर 2021

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha