सोमवार 22 नवंबर 2021 - 20:53
आयतुल्लाह मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर आयतुल्लाहिल उज़मा सुभानी का शोक संदेश

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सुभानी ने हज़रत शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश जारी किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा जफर सुभानी ने हज़रत शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक शोक संदेश जारी किया है।
इस शोक संदेश का पाठ इस प्रकार हैः

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम:
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजेउन


आलमें रब्बानी हज़रत हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन शेख़ मोहसीन मुजतहिद शब्सतरी के निधन पर गहरा दुख हुआ, आप मिर्ज़ा काज़िम शब्सतरी के बेटे थे वह तबरेज के महान आलमेंदीन थे वह बुराई के खिलाफ जिहाद में आपका उदाहरण ना था दिवंगत अपने पिता की तरह, शुक्रवार की नमाज़ और धार्मिक छात्रों के प्रशिक्षण में बहुत सफल रहे।


मैं इस दु:खद घड़ी में उलमाे इकराम हौज़ाये इल्मिया मरहूम इरवानी और शब्सतरी परिवार वालों और उनके बेटों की खिदमत में शोक व्यक्त करता हूं और अल्लाह ताला से दुआ करता हूं,


परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम के दरजात को बुलंद करें और अहले बैत अलैहिस्सलाम के जवार में जगह करार दे,आमीन
जाफर सुबहानी
21 नवंबर 2021

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha