शनिवार 26 फ़रवरी 2022 - 23:34
हज़रत इमाम काज़िम अ.स.के मख़सूस कमरे में तलवार, खुरदुरा लेबास और क़ुरआन किस चीज़ की अलामत?

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई: ने कहां, इमाम अलैहिस्सलाम के तबर्रूकात आज भी मौजूद है जो मुख्तलिफ चीजों पर दलालत करते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,रावी कहता है कि मैं अंदर गया तो देखा कि इमाम मूसा इब्ने जाफ़र (अ.स.) के हुजरे में तीन चीज़ें रखी हैं।

एक तलवार है जो इस बात की अलामत है कि मक़सद जेहाद है। मोटा और खुरदुरा लिबास है जो कड़ी मेहनत, इंक़ेलाबी और जेहादी ज़िंदगी की अलामत है और एक क़ुरआन है जो इस बात की अलामत है कि मक़सद यही है।


इमाम ख़ामेनेई
12 अप्रैल 1985

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha