हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने ज़रूरतमंद क़ैदियों की रिहाई के लिए ‘दियत सेंटर’के पैंतीसवें ‘गुलरीज़ान फ़ेस्टिवल’ के मौक़े पर इस नेक काम में 1 अरब तूमान (क़रीब 40000 डॉलर) की मदद की हैं।
गुलरीज़ान फ़ेस्टिवल हर साल रमज़ान के पावित्र महीने में ज़रूरतमंद क़ैदियों की मदद के मामलों में सक्रिय पब्लिक कमेटी की ओर से. देश के कुछ अधिकारियों और इस भले काम में शामिल होने वाले कुछ लोगों की शिरकत से तेहरान सहित देश के अनेक शहरों में आयोजित होता है।
इस कार्यक्रम में उन क़ैदियों की वित्तीय मदद की जाती है जो दियत की रक़म अदा न कर पाने के कारण जेल काट रहे होते हैं और क़ैदी यह रक़म पीड़ित परिवार को अदा करके जेल से रिहाई पा जाते हैं।