۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
राहत सामाग्री

हौज़ा / हज़रत अब्बास (अ.स.) के पवित्र हरम की ओर से राहत कार्यो सहित सहायता की जा रही है।  कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब पूरे इराक में जरूरतमंदों को गल्ला, फल फ्रूट के ज़रिए मदद की जा रही है। इसी के साथ देश भर में राहत गतिविधियाँ भी शुरू कर दी गई हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हज़रत अब्बास (अ.स.) के पवित्र हरम की ओर से देश भर में राहत कार्यो सहित सहायता की जा रही है। कई जगह पर इन राहत कार्यो और सहायता के लिए राहत एवं सहायता शिविर बनाए गए हैं जहां से गरीब और जरूरतमंदो की मदद की जा रही है। 

रिलीफ एंड सपोर्ट यूनिट प्रमुख श्री कासिम अल-मामूरी एक इंटरव्यू देते हुए कहा,  हज़रत अब्बास (अ.स.) के पवित्र हरम की ओर से कई स्थानो पर मदद करने के लिए कैंप लगाए गए हैं। देश में करोना अपने पैर अधिक ना पसार पाए इस कारण लोगों के रोकथाम के लिए उनके घरों तक जरूरत की चीज पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी सेवाएं देश के कई शहरों में फैली हुई हैं। और वहां से गरीब और जरूरतमंदो की मदद की जा रही है।

और हमारी एजेंसी इस पर पूरा काम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधाएं और मदद प्रदान की जाए। उन्होने कहा कि यह अभियान करोना की रोकथाम के लिए चलाया गया है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .