۵ آذر ۱۴۰۳ |۲۳ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 25, 2024
अल्लामा

हौज़ा/अल्लामा आरिफ वाहिदी एक समारोह को संबोधित करते हुए कहां,अगर ओलेमा इस काम को मस्जिद से शुरू करें तो समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा दीन के मामले में युवा पीढ़ी भी आगे दिखाई देगी

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,
शिया उलेमा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष अल्लामा आरिफ हुसैन वहीदी एक पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। जिसमें क्षेत्र के 60 धार्मिक एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के पदधारियों ने भाग लिया।इस प्रोग्राम में दीनी मदरसों के पोजीशन होल्डर बच्चों और बच्चियों ने शिरकत की इसके अलावा कई सेंटर के अध्यापक भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए

उस प्रोग्राम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज को एक दीनी समाज और इस्लाम के कानून को जारी करने का वक्त है हमारे लिए जिम्मेदारी है कि हम युवाओं को इस काम के लिए तैयार करें और यह काम अगर मस्जिदों से शुरू किया जाए तो इसका नतीजा बहुत अच्छा आएगा

अल्लामा आरिफ हुसैन वहीदी ने कहां, इस अभियान को चलाने के लिए सबका साथ चाहिए और इसके लिए हम सब तैयार हो और इस अभियान को चलाने के लिए दीनी मदारिस और मस्जिदों का इस्तेमाल करें।
अंत:में अल्लामा आरिफ वाहिदी ने कहां,अगर ओलेमा इस काम को मस्जिद से शुरू करें तो समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा दीन के मामले में युवा पीढ़ी भी आगे दिखाई देगी

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .