बुधवार 25 मई 2022 - 17:25
सड़क दुर्घटना में चार शिया जवानों की दर्दनाक मौत

हौज़ा/लखनऊ के रहने वाले चार शिया नौजवानों कि आज सुबह अयोध्या हाइवे पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश, के लखनऊ शहर के हुसैनाबाद स्थित सुरैया मंज़िल के आमिर रज़ा शरीफ मंज़िल के शबीह हैदर, अनीस मियां जामा मस्जिद परिसर के टिंकू मोहम्मद हसन का आज सुबह अयोध्या हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार यह चारो लोग बखरीद के लिए बकरा लेने बाराबंकी जा रहे थे और रास्ते में टैंकर से ज़ोरदार टक्कर हो और मौक़े पर ही मौत हो गई।


अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि अल्लाह तआला मरहूमीन की मगफिरत फरमाएं परिवार वालों को सब्र अता करें मरहूम के दरजात को बुलंद फरमाएं और उनको जवारे अहलेबैत अलैहिस्सलाम में जगह करार दें।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha