۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
روس کا یوکرین پر حملے

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,यूक्रेन के मसले में बुनियादी मुश्किल यह है कि ‎पश्चिमी सरकारें जहां भी उनका बस चलता है ‎बग़ैर सोचे समझे नैटो के विस्तार की कोशिश में ‎लग जाती हैं। ‎

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,यूक्रेन के मसले में बुनियादी मुश्किल यह है कि ‎पश्चिमी सरकारें जहां भी उनका बस चलता है ‎बग़ैर सोचे समझे नैटो के विस्तार की कोशिश में ‎लग जाती हैं। ‎
उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में लोग संकट से जूझ रहे हैं दिन प्रतिदिन वहां के हालात बदतर हो रहे हैं लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं यह सब पश्चिमी देशों का किया हुआ कारनामा हैं।
इमाम ख़ामेनेई,19 जून 2022

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .