۱۸ تیر ۱۴۰۳ |۱ محرم ۱۴۴۶ | Jul 8, 2024
बंगाल

हौज़ा/पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है। इससे गुस्साई बीजेपी (BJP) ने सदन से वॉकआउट किया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पश्चिम बंगाल विधानसभा ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया है,बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हज़रत पैगंबर मोहम्मद स.ल.व.व. के खिलाफ की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी पर अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी हंगामा हुआ। सोमवार 20 जून को यहां नुपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया हैं। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया हैं।


गौरतलब है कि 20 जून को पश्चिम बंगाल विधानसभा में किसी को यह अनुमान नहीं था कि यह दिन नूपुर शर्मा विवाद की भेंट चढ़ जाएगा उनकी हज़रत पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर आनन-फानन में सदन में प्रस्ताव पेश किया गया। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया। हालांकि इस प्रस्ताव को पेश किए जाने का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था।

नूपुर शर्मा विवाद में मामला विचाराधीन होने के चलते किसी का नाम लिए बिना ही यह निंदा प्रस्ताव पास किया गया हैं।
वहीं,सदन में इस निंदा प्रस्ताव के खिलाफ में उतरी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विपक्षी दल सदन की कार्रवाई का वॉकआउट कर गए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .