۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
مختار عباس نقوی

हौज़ा/ हुज़ूर की शान में गुस्ताखी करने वाली नूपुर शर्मा के बयान पर मुझे अफसोस हुआ,मैं नूपुर को जस्टीफाई ना करते हुए कह रहा हूं कि जो उसने कहा वो बिल्कुल गलत हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत पैगंबर स.ल.व.व. पर टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने अफसोस ज़ाहिर किया है़।


नक़वी ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर अफसोस है लेकिन क्या उसके बदले में गला काट दोगे ये कहां तक सही है? नक़वी ने कहा,हम ये नहीं कहते हैं कि नूपुर शर्मा ने सही किया हैं। नूपुर शर्मा ने क्या कहा ये किसी जस्टीफाई नहीं किया लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप किसी का गला काट देंगे। उन्होंने आगे कहा, ये कोई इस्लामिक देश नहीं है ये हिन्दुस्तान है ये एक सेक्युलर कंट्री है। हम नूपुर के बयान को जस्टीफाई नहीं कर रहे हैं। गला काट देना आतंकवाद है,


मैं नूपुर को जस्टीफाई ना करते हुए कह रहा हूं कि जो उसने कहा वो बिलकुल गलत है कोई उसको स्वीकार नहीं कर सकता है लेकिन ये भी तो नहीं हो सकता है कि आप गले पर गले काटते रहिए।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .