शनिवार 9 जुलाई 2022 - 17:19
अरफा का दिन और जहन्नम की आग से निजात

हौज़ा/हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने एक रिवायत में आरफा के दिन की अहमियत की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "सही मुस्लिम" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال رسول اللہ صلی اللہ علیہ وآلہ وسلم

ما مِن يَومٍ أكثَرَ أن يُعتِقَ اللّه ُ فِيهِ عَبدَا مِنَ النّارِ مِن يَومِ عَرَفَةَ


हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. ने फरमाया:


आरफा से बढ़कर कोई दिन नहीं है कि जिस में अल्लाह तआला बंदे को जहन्नम की आग से रिहाई अता करें,
सही मुस्लिम,भाग 4,पेंज 107

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha