۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
कुरआन

हौज़ा/कुरआन की एक से बढ़कर एक कैलिग्राफी देखने को मिली, मगर एक अनोखी कैलीग्राफी देखने को मिली इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं,बकरी की सूखी खाल पर कुरआन के 30 पारे लिखकर एक रिकॉर्ड कायम किए गए हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लाम मज़हब में कुरान सबसे पवित्र किताब मानी जाती है इस किताब को लेकर कुछ लोग ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाते हैं कि जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है कुछ लोग किसी कपड़े पर बुनाई कढ़ाई के ज़रिए पूरी कुरआन लिख देते हैं।

लेकिन हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों और ज़्यादा हैरान कर दिया क्योंकि इस बार जिस चीज़ पर कोई कुरआन को लिखा गया है वह कोई आम चीज़ नहीं है दरअसल एक शख्स ने कुरान के 30 पारों को बकरी की सूखी हुई खाल पर लिखा हैं।

खत्तात (Calligraphist) ने पूरे कुरआन के बकरी की खाल पर लिखा है उनकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है यह सुनने में भले ही हैरान करने वाला हो लेकिन हाल ही में दिल्ली में मौजूद ईरान कल्चरल हाउस Iran Cultural House में पांडुलिपी कि प्रदर्शनी लगी है।

जिसमें इस खास पेशकश को दिखाया गया और लोग इसको देखकर हक्के बक्के रह गए नुमाइश में मौजूद अन्य सभी चीजों से ज्यादा इस कुरान को खूब पसंद किया गया. 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .