शनिवार 8 जुलाई 2023 - 17:40
ईद ए ग़दीर के मौके पर हरम ए ईमाम अली अ.स. में 30 लाख से ज़्यादा जायरीन उपस्थित हुए

हौज़ा/ हरमे मुकद्दस के डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी ने ईद ग़दीर के मौके पर तीस लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों के आने की सूचना दी हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हरमे मुकद्दस के डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख हैदर रहीम ने कहा,हरम ए मुकद्दस के तकनीकी आलात ने ज़ियारत ए ग़दीर के शुरू से अट्ठारह जिलहिज्जा जुम्मा की शाम तक 30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री उपस्थित हुए

गौरतलब है कि अमीरुल मोमिनीन (अ.स.) के 1500 सेवक जियारत ग़दीरिया के दौरान तीर्थयात्रियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करते रहे हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha