हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर क़ब्ज़ा करने वाले तालेबान ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी के नाम पर इस देश के कई शिया युवाओं को जेल में डाल दिया और बेकसूर लोंगों की गिरफ्तारी जारी हैं।
मुहर्रम से पहले तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान में आज़ादी से इमाम हुसैन की अज़ादारी करने का वचन दिया था इसके बावजूद मुहर्रम का जुलूस निकालने वालों के साथ तालेबान के सुरक्षाबलों ने हिंसक व्यवहार किया उन्होंने कई अज़ादारों को गिरफ़्तार कर लिया।
शफ़क़ना समाचार एजेन्सी के अनुसार मुहर्म में अज़ादारी करने के कारण गिरफ़्तार कई शिया जवानों को तालेबान ने जेल में डालने का आदेश दे दिया है इन जवानों को अशरे के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ़्तार किया गया हैं।
अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने पहले आश्वासन दिया था कि यहां सभी व्यक्ति को आजादी के साथ मुहर्रम मनाने का अधिकार है बाद में यही सरकार शिया युवाओं को जेल में बेकसूर बंद कर रही हैं।
आपकी टिप्पणी