गुरुवार 4 जनवरी 2024 - 20:39
किरमान में हुए दर्दनाक आतंकवादी घटना पर आयतुल्लाहिल उज़मा सिस्तानी का शोक संदेश

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी के कार्यालय ने शहीद कासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर किरमान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी के कार्यालय ने शहीद कासिम सुलेमानी की बरसी के मौके पर किरमान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।
शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन

किरमान मैं हुए आतंकी हमले की अफसोस नाक खबर प्राप्त हुई जिसमें सैकड़ो बेगुनाह लोग मारे गए

मैं इस बड़ी दु:खद घड़ी में शोहदा के परिवार वालों और तमाम ईरानी राष्ट्र की सेवा में संवेदना व्यक्त करता हूं और अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि घायलों को जल्द से जल्द शिफा मिले और परिवार को अल्लाह ताला सब आता करें।

कार्यालय,
आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली सिस्तानी
नजफ अशरफ

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha