शनिवार 24 फ़रवरी 2024 - 09:12
आयतुल्लाह हाफ़िज़ रियाज़ नजफ़ी की हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी से मुलाक़ात

हौज़ा / आयतुल्लाह हाफ़िज़ रियाज़ नजफ़ी अध्यक्ष वफ़ाकुल मदारिस शिया पाकिस्तान ने नजफ अशरफ में हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी से मुलाक़ात की।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 23 फरवरी शुक्रवार को हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी के कार्यालय नजफ अशरफ मे मुलाक़ात हुई।

जिसमे हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली सिस्तानी ने आयतुल्लाह हाफ़िज़ रियाज़ नजफ़ी की उपस्थिति को इफ्तिखार करार दिया। और मोहसिने मिल्लत, अल्लामा शेख़ मोहसिन अली नजफी और अल्लामा सय्यद क़ाज़ी नियाज़ हुसैन नक़वी के दरताज मे बुलंदी के लिए दुआ की।

इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें इस्लामिक दुनिया खासकर पाकिस्तान में शियाो को होने वाली समस्याएं भी शामिल थी।

इस मौके पर अल्लामा सय्यद मुरीद हुसैन नक़वी, जनाब सय्यद मेहदी हसन नक़वी और मौलाना करम अली हैदरी मौजूद रहे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha