हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के जनसंपर्क ने घोषणा की हैं कि शहीद क़ासिम सुलैमानी की बरसी पर किरमान में आतंकवादी हमले में घायल हुए अन्य विदेशियों में से एक सईद बामरी की मौत हो गई है जिससे इस हादसे में शहीद अफगानी नागरिकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
6 जनवरी तक शहीद हुए अफगानी नागरिकों के नाम इस प्रकार हैं,
1_रेज़ा नूरजाही ,
2_मुहम्मद कासिम अहमदी
3_मरियम ताजिक
4_मुहम्मद मतीन अहमदी
5_मुहम्मद ताजिक
6_नाज़नीन फातिमा अज़ीज़ी
7 _ ज़हरा फ़ैज़ी
8 _ नाज़िफ़ा गफ़ौरी
9 _ निमातुल्लाह अचकज़ही ,
10 _ लतीफ़ा अचकज़ही
11 _ मासूमा अचकज़ही ,
12 _ रज़ गुल अलीज़ाही ,
13 _ अमीर अली बम्री ,
14 _ सईद बामरी,
बुधवार को किरमान में कासिम सुलैमानी की शहादत की छठी बरसी के मौके पर इजरायल और अमेरिका के इशारे पर आईएसआईएस ने दो बम विस्फोट किए जिसमें अब तक 92 लोग शहीद हो चुके हैं, जबकि इससे ज्यादा 283 लोग घायल हुए हैं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।