बुधवार 17 जनवरी 2024 - 17:50
यमनियों ने ज़ायोनी सरकार के जीवन की नसों पर वार किया हैं।

हौज़ा/ सुप्रीम लीडर ने फरमाया,ग़ाज़ा कि अवाम की मदद के लिए यमन के अवाम और अंसा'रुल्लाह की सरकार ने जो कारनामा अंजाम दिया वह बहुत अज़ीम है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने फरमाया,ग़ाज़ा के अवाम की मदद के लिए यमन के अवाम और अंसा'रुल्लाह की सरकार ने जो कारनामा अंजाम दिया वह बहुत अज़ीम है।

यमनियों ने ज़ायोनी सरकार की जीवन की नसों पर वार किया है। अमरीका ने धम'की दी तो उसे ध्यान के लायक़ नहीं समझा। इंसान को अगर अल्लाह का ड'र हो तो किसी और का ड'र नहीं रह जाता।
इमाम ख़ामेनेई
16 जनवरी 2024

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha